कंक्रीट किसे कहते है (What Is Concrete)

0

 
कंक्रीट किसे कहते है (What Is Concrete)


कंक्रीट किसे कहते है

  • काँक्रीट (Concrete) एक निर्माण सामग्री है जो सीमेंट (Cement) एवं कुछ अन्य पदार्थों जैसे महीन मिलावा (Fine Aggregate) और मोटा मिलावा (Coarse Aggregate) आदि का मिश्रण होती है। 
Concrete is a building material which is a mixture of cement and some other substances like fine aggregate and coarse aggregate etc.

  • कंक्रीट (Concrete) की यह विशेषता है कि इसमे पानी (Water) मिलाकर छोड़ देने के बाद धीरे-धीरे ठोस (Solid) एवं कठोर (Hard) बन जाता है। इस प्रक्रिया (Process) को जलीकरण (Hydration) कहते है।
The specialty of concrete is that after adding water to it, it gradually becomes solid and hard. This process is called hydration.

इसे भी पढ़ें: Building Material Course

  • कंक्रीट (Concrete) का उपयोग (Use) 2000 ई.पू. से होता आ रहा है। 
 The use of concrete dates back to 2000 BC. It's been happening since.

  • Concrete का उपयोग घर (House) बनाने, सड़क (Road) बनाने, पूल (Bridge) बनाने आदि में किया जाता है |

Concrete is used to build houses, roads, pools, etc.


  • Concrete से बनी संरचना की आयु बहुत ज्यादा होने की बजह से आज के समय सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है
Concrete is most commonly used today due to the age of the structure being very long.

Post a Comment

0Comments

Do leave your comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!